भरारी में 13 दिन बाद स्कूल से मिली चिन्मय की लाश, मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी *

भरारी में 13 दिन बाद स्कूल से मिली चिन्मय की लाश, मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी *
 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर,,,, ग्राम भरारी में 13 वर्ष का एक बालक अचानक लापता हो जाता है रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है लाख खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चलता है और अचानक 13 दिन बाद आरोपी मोबाइल बेचने के लिए दुकान पर गया, साइबर टीम मोबाइल की लोकेशन  ट्रेस किया, उस मोबाइल दुकान पर मोबाइल ट्रेस होने पर पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुल्म कबूल किया और हत्या करना भी स्वीकार किया, आरोपी के बताए हुए लोकेशन पर जाकर रतनपुर पुलिस ने बालक की लाश को अपने कब्जे में लिया जिसे पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर मरचुरी भेजा गया फिलहाल रतनपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है 
 यह घटना गांव के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को झकझोर के रख दिया है गांव के लोगों में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर 13 वर्ष के मासूम ने ऐसा क्या गुनाह किया था,जिसकी वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया गया,,, 

 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी,
 पिछले  31 जुलाई की शाम, मासूम चिन्मय अचानक लापता हो गया था। न कोई सुराग, न कोई जानकारी। मां की आंखें बेटे की राह तकती रहीं, पिता का दिल एक-एक पल चीरता रहा, और गांव के लोग हर गुजरते दिन के साथ दहशत और उम्मीद के बीच झूलते रहे। हर मोड़, हर झाड़ी, हर कोना तलाशा गया... लेकिन सच स्कूल की दीवारों के पीछे छिपा बैठा था।

हत्यारा निकला पहचान वाला, 19 साल का छत्रपाल 

पुलिस जांच में सामने आया कि गांव का ही एक युवक छत्रपाल सूर्यवंशी (19 वर्ष), पिता उत्तम सूर्यवंशी, जो मृतक का करीबी  था, मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में बेकाबू हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छत्रपाल ने चिन्मय की हत्या कर शव को गांव के ही स्कूल में सुनसान गली के पास फेंक दिया।

जैसे ही यह खबर फैली कि चिन्मय की हत्या हो चुकी है, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन शोक के साथ गुस्सा भी साफ दिखाई दे रहा था लोगों में घटना को लेकर आक्रोश, फिलहाल रतनपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है

Post a Comment

0 Comments