सरगोड़ बंधा टूटा, हजारों एकड़ फसल बर्बाद – विधायक अटल श्रीवास्तव ने की मुआवज़े की मांग
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप
कोटा। कोटा विधानसभा क्षेत्र के सोनसाय नवागांव, मोहाली, तुलुप, सोनपुरी, रिगरिगा, खोंगसरा, आमागोहन और बिटकुली गांवों में सरगोड़ बंधा के टूटने से भारी तबाही मची है। बंधा टूटने के कारण हजारों एकड़ में लगी किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचकर प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समझा। खेतों की दुर्दशा देखकर उन्होंने तत्काल कोटा एसडीएम और जिला कलेक्टर को फोन कर वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
विधायक श्री श्रीवास्तव ने प्रशासन से शीघ्र पंचनामा कर प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।
0 Comments