शुक्रवार को कोटा विधायक के मुख्य आतिथ्य में पत्रकार संघ बेलगहना कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Managing Editor- Manharan Kashyap
बेलगहना/ कोटा ब्लॉक अंतर्गत बेलगहना में पत्रकार संघ द्वारा शुक्रवार शाम 5 बजे कार्यालय उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के पंच ,सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।इस अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत पुष्प-मालाओं से किया गया। तत्पश्चात विधायक श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।अपने उद्बोधन में विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है,इसकी गरिमा और जिम्मेदारी बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। पत्रकारों को समाज और प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते रहना चाहिए, ताकि समाज सही दिशा में आगे बढ़ सके।”इस अवसर पर पत्रकार संघ बेलगहना द्वारा विधायक श्रीवास्तव से स्थायी भवन की मांग के साथ-साथ पत्रकार सुरक्षा कानून को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया गया, जिस पर विधायक ने अपनी सहमति व्यक्त की।कार्यक्रम में कोटा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,पत्रकार,समाजसेवी एवं आमनागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments