ग्राम पंचायत उपका के सचिव को हटाने उपसरपंच व पंचों ने की मांग

ग्राम पंचायत उपका के सचिव को हटाने उपसरपंच व पंचों ने की मांग
प्रधान संपादक - मनहरण कश्यप की रिपोर्ट 

कोटा विकासखंड। ग्राम पंचायत उपका के सचिव राजेश विश्वकर्मा के कार्य व्यवहार से नाराज़ उपसरपंच एवं पंचों ने उन्हें तत्काल हटाने की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोटा से की है।

पंचायत प्रतिनिधियों ने शिकायत में बताया कि सचिव द्वारा पंचायत भवन में शराब पीकर आना, प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करना, बिना प्रस्ताव के राशि आहरण करना, एवं महीनों तक पंचायत भवन में उपस्थित न रहना जैसी गंभीर लापरवाहियां लगातार की जा रही हैं। ग्रामवासियों को सामान्य कार्यों के लिए भी सचिव के घर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। दो महीने में केवल एक बार सचिव पंचायत भवन आया है।
प्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव द्वारा न तो पंचायत की मासिक बैठक बुलाई जा रही है और न ही शासन की योजनाओं की जानकारी प्रतिनिधियों को दी जाती है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

उपसरपंच सहित सभी पंचों ने एक लिखित आवेदन देकर सचिव राजेश विश्वकर्मा को तत्काल हटाकर उनकी जगह किसी अन्य सचिव की नियुक्ति की मांग की है, ताकि ग्राम पंचायत में शासन की योजनाएं सुचारू रूप से संचालित की जा सकें।

Post a Comment

0 Comments