ग्राम कोनचरा के छत्तीसगढ़ महतारी चौक में हरेली तिहार हर्जषोल्लास संपन्न,जनपद सदस्य रोहिणी नेतू यादव रहे उपस्थित
Managing Editor- Manharan Kashyap
कोंनचरा / छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली तिहार को ग्राम कोनचरा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया।
छत्तीसगढ़ महतारी चौक में राजकीय गीत "अरपा पैरी के धार" के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ी व्यंजन –चिला, बरा,बोबरा सुहारी आदि का भोग लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी को अर्पित किया गया।
हरेली त्यौहार के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा की गई, जिससे किसानों की समृद्धि और बेहतर फसल की कामना की गई।
गांव की महिलाओं द्वारा पारंपरिक सुवा नृत्य प्रस्तुत किया गया, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गेड़ी दौड़ में भाग लेकर आयोजन में उत्साह भर दिया।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से सशक्त नारी महासंघ एवं क्रांति सेवा संगठन ने विशेष भूमिका निभाई और सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य रोहणी नेतु यादव, सरपंच संतोषी गनपत मरावी सहित ग्रामीणजन महिला पुरुष अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments