शुक्रवार को रतनपुर में नाली सफाई के दौरान सफाईकर्मी को कुत्ते ने काटा, पार्षद प्रतिनिधि ने पहुंचाया अस्पताल
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर। शुक्रवार को रतनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 में नाली की सफाई कर रहे नगर पालिका परिषद रतनपुर के सफाईकर्मी निहाल कलशा पर अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने सफाईकर्मी को कई स्थानों पर दांत से काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अर्चना संतोष सोनी मौके पर पहुंचाऔर घायल सफाईकर्मी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनपुर ले गया। अस्पताल में ड्रेसिंग रूम की छत से पानी टपकने के बावजूद, पार्षद प्रतिनिधि के आग्रह पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने ड्रेसिंग कर प्राथमिक उपचार किया।
इसके पश्चात बेहतर इलाज के लिए घायल सफाईकर्मी को बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पार्षद प्रतिनिधि अर्चना संतोष सोनी ने सफाईकर्मी के बिलासपुर तक वाहन की व्यवस्था कर स्वयं किराया भी वहन किया।
स्थानीय जनों ने वार्ड पार्षद के इस त्वरित सहयोग और मानवीय कदम की सराहना की है।
0 Comments