मिडिल स्कूल बिरगहनी में बाल केबिनेट व इको क्लब का हुआ गठन

मिडिल स्कूल बिरगहनी  में बाल केबिनेट व इको क्लब का  हुआ गठन 

Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर --- समग्र शिक्षा रायपुर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा नरेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी में बाल कैबिनेट एवं यूथ व इको क्लब का गठन किया गया।  भारतीय लोकतंत्र को बच्चे समझ जाए इस तरीके से बाल केबिनेट का गठन निर्वाचन आयोग की विधि से कराया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर, एक पद के लिए दो-तीन बच्चे खड़े हुए और उसमें वे विभिन्न पदों के लिए निर्वाचित हुए।जिसमें प्रधानमंत्री अभय पैंकरा, उप प्रधानमंत्री दीपाली लाश्कर, शिक्षा मंत्री इंजल लाश्कर,खेल मंत्री हिमांशु साहू, सुरक्षा मंत्री रागनी, स्वास्थ्य स्वच्छता मंत्री सुधीर यादव,पर्यावरण मंत्री सूर्यकुमार यादव,खाद्य मंत्री निहारिका पैकरा और यूथ एवं यूको क्लब के अध्यक्ष के रूप में आदित्य पैकरा कक्षा आठवीं, सचिव कुमारी खुशी मानिकपुरी कक्षा आठवीं एवं अन्य सदस्य नीलिमा साहू, आकांक्षा जा यसवाल, देव लक्ष्मी, भारती, आस्था, विकास, सुजल, भूमिका साहू, प्रतीक,अनिमेष,महेंद्र  आदि रहे।प्रधान पाठक दिनेश पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में यह बाल कैबिनेट और इको क्लब
 का चुनाव संपन्न हुआ।
 उन्होंने पदों की जिम्मेदारी के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अच्छा काम करके शाला का नाम रोशन करना है।  विद्यार्थियों में बहुत उत्साह देखा गया।
बाल केबिनेट के गठन में दिनेश पाण्डेय प्रधान पाठक, देव कुमार लास्कार, ओम प्रकाश जायसवाल, प्रमिला लास्कर का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments