ग्राम पंचायत मोहदा मे कृषको को मिनी अरहर किट वितरण किया गया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर......आज दिनांक 15/07/2025 को ग्राम पंचायत मोहदा (पोड़ी) विकासखंड कोटा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत ग्राम मोहदा, दोनासागर व गंगासागर के 15 कृषकों को अरहर मिनीकिट का वितरण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष किया गया। कृषकों को इन अरहर मिनीकिट को धान के बदले अन्य फसल के रूप में लगानें, धान के खेत के मेड में कतार बोनी के रूप में लगाने का सलाह दिया गया। इस दौरान कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान आई डी हेतु अनिवार्य पंजीयन, पी एम किसान योजना की जानकारी एवं समस्या निवारण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुखतः श्री नितेश कुमार मारू, RAEO क्षेत्र पोड़ी, क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री अरविंद जायसवाल, सरपंच श्रीमति पुनीता राज, प्रगतिशील कृषक श्री हेम राज, सुनील पटेल, पुन्नी राम पटेल, करन सिंह, श्याम सिंह पटेल , भागवत पटेल तथा हितग्राही कृषक उपस्थित रहे।
0 Comments