शासकीय आदिवासी प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास रतनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

शासकीय आदिवासी प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास रतनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज शासकीय आदिवासी प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास रतनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और छात्रावास के स्टाफ एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनोज पाटले, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा कश्यप, वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद प्रतिनिधि संतोष सोनी, अशोक निषाद, मोनू ठाकुर, तथा छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती शालिनी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इनके साथ छात्रावास स्टाफ व छात्राओं ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

सभी उपस्थितजन ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और छात्राओं को नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने हेतु प्रेरित किया। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम से पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का संदेश भी दिया गया।

Post a Comment

0 Comments