बिलासपुर जिला के नवाचारी शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम को उत्तर प्रदेश के बदांयू में मिला संतपाल सिंह राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर/जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वाधान में संतपाल सिंह राठौड़ जी की 11वी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित दशम राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 में बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बलदाऊ सिंह श्याम को" उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से गौरवान्वित किया गया । यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम प्रभा शंकर मेमोरियल स्काउट भवन बदायूं में आयोजित हुआ, जहां भारत के 28 राज्यों से आए शिक्षकों को पहचान दी गई।
स्वर्गीय संतपाल सिंह राठौड़,जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के महान शिक्षाविद थे, का समर्पित जीवन शिक्षा के माध्यम से समाज को संवारने में लगा रहा । उनकी स्मृति में उनके सुपुत्र हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने पिछले एक दशक से हर 15 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया है । इस समारोह के माध्यम से न केवल शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया हैं,बल्कि उनकी समाज सेवा को भी उजागर किया जाता है।
इस वर्ष शिक्षा जगत में अपने नये - नये नवाचारों से बच्चों का भविष्य गढ़ने का कार्य कर रहे शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम समग्र शिक्षा जमुनाही तिलकडीह, विकासखंड - कोटा, जिला - बिलासपुर को शिक्षा के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने, डिजिटल शिक्षा, मोबाइल टेक्नोलॉजी, बाल मनोविज्ञान आधारित शिक्षण,पत्रकारिता, साहित्य के क्षेत्र में मौलिक लेखन,अनुभव आधारित गणितीय कौशल विकसित करना,व कक्षा के अंतिम बच्चे को शिक्षा व समाज के मुख्य धारा में जोड़़ने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पोषण योजना के अंतर्गत स्वयं के व्यय से बच्चों को फल वितरण करने का कार्य करने के फलस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में चयनित किया गया है।
इसके पहले गुजरात के प्रसिद्ध ऊंझा धाम,उत्तर प्रदेश के वृंदावन, बिहार के पटना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हो चुका है।
0 Comments