ग्राम बारीडीह नंदलाल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाईवे ने गौवंशों को कुचला, 17 की मौत 5घायल

ग्राम बारीडीह नंदलाल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाईवे ने गौवंशों को कुचला, 17 की मौत 5घायल
Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर/रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बारीडीह में सोमवार की देर रात नंदलाल पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को रतनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन हाईवा ने  अपने चपेटे में ले लिया। हाईवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाए बिना ही मवेशियों को कुचलते हुए वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे 17 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बुरी तरह से 5 मवेशी घायल हो गए। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है और शीघ्र ही अज्ञात वाहन चालक आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments