बूढ़ा महादेव मंदिर रतनपुर में पूजा कर रहे महिला के पर्स से ₹8000 की चोरी कर ली गई, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
रतनपुर से तहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर,,,, चोरों के आतंक से अब देवालय भी सुरक्षित नहीं है रतनपुर के प्रसिद्ध मंदिर राम टेकरी की तराई पर स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर में रेखा सिंह पति गिरजानंद सिंह पोड़ी बहार घंटाघर वार्ड नंबर 29 की रहने वाली है जो कि अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची थी मंदिर के अंदर पूजा करने में लीन महिला ने अपना पर्स मंदिर परिसर में ही रख दिया।
जिसे किसी अज्ञात महिला ने पूजा करने के बहाने अंदर आई और मंदिर परिसर मैं रखें पर्स से ₹8000 को पार कर दिया पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट रतनपुर थाने में कराई गई
रतनपुर पुलिस चोरी करने के वाले की पतासाजी में लगी हुई है
0 Comments