मिट्ठूनवागांव स्कूल में न्यौता भोज का आयोजन 245 बच्चों को कराया गया स्वादिष्ट भोजन

मिट्ठूनवागांव स्कूल में न्यौता भोज का आयोजन 245 बच्चों को कराया गया स्वादिष्ट भोजन 

Managing Editor- Manharan Kashyap 

कोटा/मिट्ठू नवागांव, दिनांक 05 जुलाई 2025:
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठू नवागांव में पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत आज एक विशेष न्योता भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मिडिल और प्राइमरी स्कूल के 245 विद्यार्थियों को व्याख्याता सुशील पटेल द्वारा स्वादिष्ट भोजन कराया गया। भोजन में चावल, दाल, सब्जी, खीर और पुड़ी का विशेष आयोजन किया गया था।
विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य श्री एस. के. पैकरा जी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य न केवल बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है, बल्कि भूख व कुपोषण को दूर करना, विद्यालय में नामांकन और उपस्थिति को बढ़ाना, तथा जातीय समरसता और सामाजिक समावेश को भी बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में संकुल समन्वयक श्री आनंद राम यादव, विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पूरे स्टाफ की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया और बच्चों के बीच आत्मीयता व सहयोग की भावना को मजबूत किया।

Post a Comment

0 Comments