रतनपुर पुलिस द्वारा टाटा मैजिक में बिक्री हेतु देशी मसाला शराब परिवहन करने वाले कोचिये को किया गिरफ्तार।

रतनपुर पुलिस द्वारा टाटा मैजिक में बिक्री हेतु देशी मसाला शराब परिवहन करने वाले कोचिये को किया गिरफ्तार।

 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर.....आरोपी से भारी मात्रा में देशी मसाला शराब व परिवहन में प्रयुक्त टाटा मैजिक को किया जप्त । जप्ती - 32 पाव देशी मसाला शराब कीमती 3200 रूपये व टाटा मैजिक वाहन।पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब, गाँजा,नशीली दवाई बिक्री करने वालो के विरूद्ध लगातार रेड कार्यवाही की जा रही है। दिनाँक 04/07/2025 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि रामनगर रतनपुर निवासी अजय धीवर अपने टाटा मैजिक वाहन में लखराम शराब भट्ठी से भारी मात्रा में बिक्री हेतु शराब लेकर आ रहा है। कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, कि ग्राम नवापारा रतनपुर रोड में रेड कार्यवाही कर आरोपी अजय धीवर के वाहन से 32 नग देशी मसाला शराब व परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपी अजय धीवर के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी –1.अजय धीवर पिता बुधराम धीवर उम्र 24 वर्ष निवासी रामनगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि नरेश गर्ग, आर. धनराज कुम्भकार, सुदर्शन मरकाम का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments