सरगोड़ नदी में आई अचानक से बाढ़, मरही माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालु फंसे

सरगोड़ नदी में आई अचानक से बाढ़, मरही माता मंदिर जाने वाले श्रद्धालु फंसे

कोटा/ विकास खंड कोटा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को खोंगसरा और जंगल क्षेत्र के ऊपरी हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते सरगोड़ नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ की चपेट में मरही माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे कई श्रद्धालु फंस गए। हालाँकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
भास्को के पास बना छोटा पुल हर साल की तरह इस बार भी तेज बारिश में डूब गया, जिससे आमागोहन और भास्को के बीच संपर्क बाधित हो गया है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राजू सिंह राजपूत ने इस विषय को गंभीर मानते हुए कहा –

"भास्को और आमागोहन के बीच बना पुल बहुत पुराना और छोटा है। हर साल बारिश में यह डूब जाता है, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। हमारी मांग है कि यहां शीघ्र नया और ऊंचा पुल बनाया जाए।"


वहीं, ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री समार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ग्रस्त नदी के पास न जाएं और किसी भी हाल में क्रॉस करने का प्रयास न करें। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि जब तक जलस्तर सामान्य न हो, सभी लोग संयम बरतें।

स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments