बदनाम करने की नीयत से अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर भेजने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदनाम करने की नीयत से अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर भेजने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर/ ग्राम लखराम निवासी प्रार्थिया थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम अकलतरी का रहने वाले शिवा देवांगन के पिता प्रार्थिया के घर में किराये पर रहता है। इसी बात पर शिवा देवांगन प्रार्थिया से रंजिश रखते हुये प्रार्थिया को बदनाम करने की नीयत से प्रार्थिया के मोबाईल पर प्रार्थिया की बेटी का फोटो एडिट किया अश्लील फोटो भेजा। जिसे प्रार्थ्ज्ञिया के द्वारा मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया है। तथा पूर्व में भी आरोपी के द्वारा पालतू कुत्ता को तलवार से काटकर मार दिया था। कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी शिवा देवांगन को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।                   
          

Post a Comment

0 Comments