पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा "'छत्तीसगढ़ साहित्य सेवा रत्न"' सम्मान से दिनेश पाण्डेय सम्मानित
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर - ऐतिहासिक व पर्यटन नगरी रतनपुर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं उत्कृष्ट शिक्षक दिनेश पाण्डेय को उनके साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा 'छत्तीसगढ़ साहित्य सेवा रत्न' सम्मान से सम्मानित किया गया है।
बिलासपुर के राघवेन्द्र राव सभा भवन में 4 एवं 5 जून को दो दिवसीय प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के दिन 5 जून को छत्तीसगढ़ के सुविख्यात साहित्य पुरोधा छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक, डॉ. राघवेन्द्र दुबे, डॉ ए के यदु एवं समिति के अध्यक्ष डॉ. विवेक तिवारी ने दिनेश पाण्डेय को अंग वस्त्रम्, अभिनंदन-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर में बड़ी संख्या में बिलासपुर के साहित्यकार उपस्थित थे. संचालन डॉ. राघवेन्द्र दुबे ने किया.
गौरतलब है कि इसके पहले दिनेश पाण्डेय को 'छत्तीसगढ़-रत्न' , रेवा रत्न, पर्यावरण मित्र सम्मान, व राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। दिनेश पाण्डेय के सम्मानित होने पर संस्कार भारती के कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप, मुकेश श्रीवास्तव, डॉ राजेंद्र वर्मा, बलराम पाण्डेय, डॉ दीनदयाल यादव, रामेश्वर सांडिल्य, प्रमोद कश्यप,रविन्द्र सोनी , शिक्षकों व साहित्यकारों ने बधाई हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
0 Comments