सरकंडा पुलिस ने सोने चांदी के जेवर चोरी के मामले में महिला सहित 4आरोपियो को किया गिरफतार

सरकंडा पुलिस ने सोने चांदी के जेवर चोरी के मामले में महिला सहित 4आरोपियो को किया गिरफतार 
बिलासपुर/प्रार्थी राममूर्ति साहू पिता दशरथ लाल साहू उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 56, चांटीडीह सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.05.2025 को वह अपने ससुराल से वापस चांटीडीह जा रहा था रात्रि करीब 11.45 बजे शनिचरी शराब भट्ठी से पहले नया बैराज के सामने चांटीडीह मोड़ के पास मोबाईल से बात कर रहा था कि उसी समय वहां पर खड़े दो लड़के आये और मोबाईल एवं गले में पहने सोने के चैन को झपटा मारकर छिनकर बैराज की ओर भाग गये है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी मनीष गंधर्व उर्फ दादू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, 
प्रकरण में आरोपी अंकित साहू फरार था जिसकी पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 07.06.2025 को सूचना मिला कि अंकित साहू शनिचरी रपटा में सोने चांदी के जेवर बिक्री करने के लिए घूम रहा है।सूचना पर सरकंडा पुलिस टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जहां आरोपी अंकित साहू को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अपने साथी दादू उर्फ मनीष गंधर्व के साथ मिलकर प्रार्थी राममूर्ति साहू से झपटमारी करना स्वीकार करते हुये बताया कि चिंगराजपारा में भी एक मकान में अपने अन्य साथी अनीश मेमन के साथ मिलकर सोने चांदी के जेवर किमती करीब 200000रू. का चोरी करना एवं कुछ जेवर को

रतनपुर के ज्वेलर्स पंकज सोनी के पास 30000रू. में बिक्री करना एवं इसके साथी अनीश मेमन अपनी मां शबाना बेगम के माध्यम से छ.ग.राज्य ग्रामीण बैंक में कुछ जेवर को गिरवी रखना बताते हुये अपने पास रखे जेवर बरामद कराये, उक्त बरामद जेवर के संबंध में पतासाजी करने पर दिनांक 05.06.2025 को प्रार्थिया श्रीमति अनुपा साहू निवासी चिंगराजपारा के रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 805/2025 धारा 331(4) 305(ए) बीएनस का मशरूका होना पाये जाने पर उक्त मशरूका प्रकरण में  वाजाप्ता शुमार किया गया एवं चोरी के जेवर खरीदी करने वाले सुनार पंकज सोनी पिता रमेश सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी बनियापारा रतनपुर एवं आरोपी अनीश मेमन के मा शबाना बेगम पति शाहिद खान उम्र 22 वर्ष निवासी रतनपुर बड़ी बाजार हा.मु. नूतन चौक सरकण्डा को विधिवत् गिरफ्तार कर बिहार राज्य विरूद्ध अर्नेस कुमार में पारित माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यवाही किया गया एवं आरोपी अंकित साहू को उक्त दोनो प्रकरणों में पृथक-पृथक एवं आरोपी अनीश मेमन को अप.क्र. 805/25 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments