शासकीय मिडिल स्कूल बिटकुली में शाला प्रवेश पर नवप्रवेशी विद्यार्थियों का हुआ स्वागत
कोटा : विकासखंड कोटा के शासकीय माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर पर जनपद सदस्य परमेश्वर खुसरो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को तिलक कर उनका उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान शिक्षकों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाना और विद्यालय के प्रति लगाव बढ़ाना था।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित अभिभावक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
0 Comments