शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झिंगटपुर में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
Managing Editor- Manharan Kashyap
झिंगटपुर: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झिंगटपुर में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना और वंदना से हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शिवबाई जनपद सदस्य उपस्थित रहीं। इसके अलावा श्री दिलीप पोर्ते सरपंच, उपसरपंच श्री भरत लाल यादव और अन्य गणमान्य अतिथि जैसे श्री गंगा राम यादव, श्री पवन मरकाम आदि उपस्थित रहे।
शाला परिवार की ओर से श्रीमती मीरा रजक, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती पुष्पा ध्रुव, श्रीमती चम्पा बाई पोर्ते, स्व सहायता समूह से श्रीमती रजनी भानू, श्रीमती आरती केवट, श्रीमती लता भानू, श्रीमती श्वेता यादव, श्री बुधवार यादव, श्री लव कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच महोदय ने शाला के नवप्रवेशी बच्चों को पेन और कॉपी वितरित किए। इसके अलावा गत वर्ष में शाला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पेन और कॉपी देकर सम्मानित किया गया। शाला परिवार की ओर से नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक के साथ बेल्ट और टाई भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सरपंच महोदय और प्रधान पाठक श्री जनक राम पालके ने तिलक लगाकर और मीठा खिलाकर नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
शाला प्रवेशोत्सव के इस कार्यक्रम ने शाला के नवप्रवेशी बच्चों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत की और उन्हें शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
0 Comments