चोरी के 2 प्रकरणों को सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता,इलेक्ट्रीक कारखाना में दो बार किये थे चोरी।
बिलासपुर/ निवासी कश्यप् कालोनी सरकण्डा का दिनांक 05.06.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि डीवीएस इन्फ्रा एण्ड इलेक्ट्रीकल कारखाना खमतराई में संचालित करता है जो प्रतिदिन की तरह दिनांक 03.06.2025 को शाम करीब 07.30 बजे कारखाना बंद करके घर चला गया था दिनांक 04.06.2025 के सुबह करीब 09.30 बजे वह कारखाना के सामने का मुख्य गेट खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो आफिस का ताला एवं अंदर का दराज टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखनेे पर कॉपर टेप, वेल्डिंग मशीन का केबल, कापर स्ट्रीप, पीतल का स्टर्ड राड, एवं सामान जुमला किमती करीब 150000रू. का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान अज्ञात आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 13.06.2025 को सूचना मिला कि ईश्वर उर्फ गोलू सूर्यवंशी कॉपर, पीतल का सामान बिक्री करने के लिए घूमते हुये देखे हैं उक्त सूचना से तत्काल
सरकंडा पुलिस टीम तैयार कर संदेही ईश्वर उर्फ गोलू सूर्यवंशी को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी टंटू उर्फ अजीत सूर्यवंशी एवं शेखर धु्रव के साथ मिलकर प्रार्थी के कारखाना मंे चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी के सामान सुभाष देवांगन के पास बिक्री करना बताये, जिससे आरोपी का मेमोरण्डम के आधार पर उसके साथी टंटू उर्फ अजीत सूर्यवंशी एवं शेखर धु्रव को पृथक-पृथक घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ कर चोरी के मशरूका बरामद किया गया, जो चोरी की मशरूका के साथ - साथ अन्य सामान बरामद हुआ जिसके संबंध में पता तलाश करने पर प्रार्थी के कारखाना में पूर्व में किये गये चोरी के रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 446/2025 धारा 331(4) 305(ए) बीएनस का मशरूका होना पाये जाने पर उक्त मशरूका प्रकरण मंे वाजाप्ता शुमार कर आरोपीगण ईश्वर उर्फ गोलू सूर्यवंशी, टंटू उर्फ अजीत सूर्यवंशी, शेखर धु्रव, एवं सुभाष देवांगन को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0 Comments