नवागांव मोहदा में समय पर राशन नहीं मिलने से ग्रामवासी परेशान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा से की गई शिकायत।

नवागांव मोहदा में समय पर राशन नहीं मिलने से ग्रामवासी परेशान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा से की गई शिकायत।
कोटा / नवागांव( मोहदा )में राशन दुकान संचालक के द्वारा दुकान नही खोलने से ग्रामीण परेशान है । एक जून से 7 जून तक सभी राशन दूकानों में चावल उत्सव मनाकर चावल वितरण करना था, लेकिन ठीक इसके विपरीत नवागांव में राशन दुकान संचालक के द्वारा मनमानी करते हुए ग्रामीणों को राशन नही दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने दुकान संचालक के खिलाफ लिखित में शिकायत की गई है।दरअसल कोटा वि खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव मोहदा में राशन दुकान संचालक के द्वारा विगत कई महीने से राशन वितरण समय मे नहीं करने से ग्रामीण परेशान हैं। 6 जून को हितग्राही राशन लेने पहुंचे थे, लेकिन दुकान में ताला लटकने के कारण मायूस होकर लौट गए।
संचालक के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।वही ग्रामीणों के द्वारा 7 जून को सुबह से राशन दुकान के बाहर दुकान खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन शाम तक दुकान नहीं खुली। संचालक के मोबाइल पर कई बार राशन देने की मांग रखी, लेकिन राशन नहीं दिया गया।हर बार बहाना बनाया जिस पर मामले में दुकान में अनियमितता कर ग्रामीणों को राशन नहीं बांटने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा से राशन दिलाने और दुकान की जांच की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments