मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफतार ,चोरी की 01 नग मोटर सायकल किया गया जप्त

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफतार ,चोरी की 01 नग मोटर सायकल किया गया जप्त
Managing Editor- Manharan Kashyap 

 बिलासपुर/प्रार्थी निवासी गोंडपारा सिंधी गुरुद्वारा के पास शक्ति बेकरी थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर ने दिनाक 17.05.25 की थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.05.25 को अपनी मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर CG1B/P 6181 को अपने घर के बाहर रोज की तरह रात्रि करीब 11.00 बजे खड़ी कर घर के अंदर चला गया था जो सुबह 08.00 बजे तो देख की मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतकली में अप क -272/25 घाया 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी रोशन गिरी गोस्वामी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो प्रकरण की मशरूका मोटर सायकल सुपर स्लेण्डर कमांक- CG10/P 6181 को चोरी कर उपयोग करना एवं मोटर सायकल को जैन लस्सी के पीछे पुराना जगात मील के खण्डहर में छुपा कर रखाना बताया ।आरोपी से मोटर सायकल सुपर स्लेण्डर कमांक-CG10/P 6181 को जप्त कर आरोपी को दिनांक 14.06.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments