प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं योग्यता और संस्कार के साथ आगे बढ़े ,_ धरमलाल कौशिक

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं योग्यता और संस्कार के साथ आगे बढ़े ,_ धरमलाल कौशिक

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ सनाढ्य कुर्मी क्षत्रिय समाज की महासभाआमसभा आयोजित की गई जिसमें जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया कक्षा दसवीं से नम्रता देवी कौशिक संजना कौशिक कक्षा 12वीं दिव्या कौशिक रूपाली कौशिक दिव्यांशी कौशिक खुशी कौशिक स्नातक से रितु सम्राट नेहा कौशिक इस नाथ को उत्तर से कुमारी भावना कौशिक त्रिलोचन प्रसाद कौशिक चिकित्सा के लिए डॉक्टर निखिल सनाढ्य डॉक्टर अंजली कौशिक डीआर सूरज कौशिक डॉ प्रियंका कौशिक कुमारी संध्या कौशिक पीजीडीसीए के लिए अधिवक्ता संदीप कौशिक वर्षा पत्रकारिता के लिए भारतेंदु कौशिक हिमांशु कौशिक को फोटोग्राफी के लिए तबला वादन के लिए पुष्पेंद्र कौशिक लॉन टेनिस के लिए दीपेश वर्मा को सम्मानित किया गया , साथ ही नगरीय निकाय एवं पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें विजय हुए विनय कौशिक नागपुर सरपंच सुजीत वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका लोरमी डॉक्टर रामकुमार कौशिक अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा, श्रीमती रमा कौशिक बेलमुंडी मनीष कौशिक बोड़सरा राधिका कौशिक मधु कौशिक पूजा कौशिक सावित्री कौशिक सरपंच गण,रंजना कौशिक जनपद सदस्य,सविता कौशिक पार्षद मनहरण कौशिक पार्षद,नगर निगम बिलासपुर सहित उपसरपंचो का भी सम्मान किया गया मुख्य अतिथि  श्री धरमलाल कौशिक जी विधायक ने कहा कि जो छात्र अध्ययन अध्यापन कर रहे हैं वह विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी का इस्तेमाल करें साथ ही कृषि से भिन्न व्यवसाय को भी कृषि के साथ अपनाएं ।छग सनाड्य कुर्मी क्षत्रिय समाज को सर्व कुर्मी समाज स्वजातीयो से वैवाहिक संबंध  करने के लिए सशर्त अनुमति का संशोधन महासभा में पारित किया गया ।आज कार्यक्रम में समाज के संरक्षक धरम लाल कौशिक, सियाराम कौशिक अध्यक्ष परमेश्वर कौशिक उपाध्यक्ष मुन्नीलाल सनाढ्य छोटेलाल कौशिक अमने विजय कौशिक सकर्रा सुरेश कौशिक ,गोवर्धन कौशिक, संतोष कौशिक कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार कौशिक महासचिव ,मनहरण कौशिक परसदा गीतांजलि कौशिक रुक्मणी कौशिक ममता कौशिक रुपेन्द्र वर्मा केशव वर्मा, राजेश कौशिक , दशरथ सनाड्य बनवारी , भुवनेश्वर कौशिक किरण कौशिक, उमेंद कौशिक पाली ,योगेश कौशिक ,बलदाऊ कौशिक , विपुल सनाड्य, सहित समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने राष्ट्रीय चेतना के साथ समाज को आगे बढ़ने का संकल्प लिया

Post a Comment

0 Comments