रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के आसपास अज्ञात बदमाशों ने चाकू अड़ाकार किया लूटपाट

रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के आसपास अज्ञात बदमाशों ने चाकू अड़ाकार किया लूटपाट


गुरूशिष्य न्यूज़ संपादक - मनहरण कश्यप 

रतनपुर —— धार्मिक नगरी रतनपुर शहर में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है इसका ताजा उदाहरण मंगलवार के तड़के दो बदमाशों ने महामाया मन्दिर परिसर के आसपास चाकू अड़ाकर दो युवाओं से मोबाईल लूट ली गयी।साथ ही उन बदमाशो ने चाकू के अड़ाकर पैसे की मांग भी की गई थी लेकिन जैसे तैसे उन बदमाशो से युवकों ने जान छुड़ाकर भागने में सफलता प्राप्त की तब कहि जाकर ये युवक थाना पहुचकर बफमशो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।आपको बतादे की मंगलवार तड़के दोपहर की घटना है जब महामाया मन्दिर दर्शन कर 5 दोस्त वापस घर जाने निकले तब 5 दोस्तो में से 2 युवक लघुशंका के लिये थोड़ा अंदर की तरफ क्या गए दो बदमाशों ने दोनोयुवाओ के गले मे चाकू लगा दिए और मोबाइल लूट लिया साथ ही पैसे की मांग भी करने लगे तब कहि दोनो युवा उन बदमाशों से जान छुड़ाकर भागे ओर जाकर अपने दोस्तों को बताए तब तक बदमाश वहाँ से गायब हो चुके थे ।दोनो बदमाश दोनो युवाओं से मोबाईल लूट कर ले गए थे ।तब कहि जाकर युवकों के द्वारा रतनपुर थाना पहुचकर आवेदन के माध्यम से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है युवकों ने बताया एक मोबाइल रेलमी और दूसरा मोबाइल विभो कम्पनी का है ।रतनपुर पुलिस ने युवकों से आवेदन तो ले लिय है अब देखना होगा कि कितनी ततपरता से बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त करते है ।दोनो युवक सेंदरी के रहने वाले

Post a Comment

0 Comments