नगर पालिका परिषद रतनपुर में चुनाव प्रचार प्रसार तेज कार्यकर्ता EVM मशीन के नमूना दिखाकर लोगों को कर रहे जागरूक

नगर पालिका परिषद रतनपुर में चुनाव प्रचार प्रसार तेज कार्यकर्ता EVM मशीन के नमूना दिखाकर लोगों को कर रहे जागरूक

Managing editor- manharan Kashyap 

रतनपुर/नगर पालिका रतनपुर में इस समय चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर चल रही है। जहां सभी प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी कमर कस कर जोर लगाते नजर आ रहे हैं। तो वही कार्यकर्ताओं द्वारा EVM मशीन की नमूना दिखाकर लोगों को मतदान करने की तरीका बताते हुए लोगों को जागरुक करते नजर आए। हालांकि EVM मशीन से मतदान करने संबंधी जानकारी शासन प्रशासन को देनी चाहिए ताकि लोग सही और शत प्रतिशत मतदान कर सकें।

Post a Comment

0 Comments