शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी के बच्चों ने चैतुरगढ़ का किया शैक्षणिक भ्रमण
Managing editor- Manharan Kashyap
रतनपुर---- नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचार,खेल,गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई, के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण को भी शामिल किया गया है।इसी के तहत मिडिल स्कूल बिरगहनी के बच्चों ने ऐतिहासिक पर्यटक स्थल चैतुरगढ़ का शैक्षणिक भ्रमण किया।शाला एवं बच्चों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले प्रधान पाठक दिनेश पांडेय ने बताया-- शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बनते है। चैतुरगढ़ के सुरम्य पहाड़ियों के ऊपर विराजित महिषासुर मर्दिनी माता के दर्शन के साथ-साथ ही विद्यार्थियों ने बस में सामूहिक यात्रा, पूरे रास्ते का ज्ञान, जंगल,पहाड़, पेड़ पौधे, जीव जंतु,पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान,अपने इतिहास व उसके गौरव,पर्यटन व्यवसाय व प्रकृति से जुड़ना एवं आपसी सहयोग की भावना को जानाऔर शिक्षकों ने बच्चों को पूरे यात्रा के दौरान इस बात को विशेष बताया।
संकुल प्रभारी गुलाब साहू ने इस शैक्षणिक भ्रमण को बेहद ही आनंददायक बताया।शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृतिका पैकरा ने बताया चैतुरगढ़ की यात्रा में हम सभी और बच्चों ने पूरा आनंद लेते हुए बहुत कुछ सीखा। चैतुरगढ़ भ्रमण के बाद स्वादिष्ट भोजन खाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी डबल हो गया और प्रधान पाठक को साधुवाद दिया।समन्वयक प्रमोद साहू ने बच्चों के लिए मनोरंजन खेल कराने के लिए तारीफ की।
खेल के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।शाला कैबिनेट के प्रधानमंत्री आँचल ठाकुर, इको क्लब के अध्यक्ष इंजल लश्कर एवं बच्चों ने इस भ्रमण को बहुत अच्छा बताया। इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने वालों में शाला के शिक्षक ओम प्रकाश जायसवाल,देव कुमार लाश्कर, भुवनेश्वर लास्कर, प्रमिला लश्कर,सीमा ठाकुर, प्रकाश यादव, आनंद यादव के साथ सभी विद्यार्थियों का सहयोग भी रहा।
0 Comments