बेलगहना पुलिस ने ग्राम करवा में 143 लीटर महुआ शराब जप्त कर महिला आरोपी को किया गया गिरफ़्तार
Managing editor- Manharan Kashyap
बेलगहना - चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक द्वारा निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक 05.02.2025 को कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर ग्राम करवा में आरोपिया संध्या पुरैना पति हिरेन्द्र पुरैना उम्र 24 वर्ष साकिन करवा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में कुल 143 लीटर महुआ शराब कीमती 28600 रू को विधिवत जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
0 Comments