मीडिया सम्मान परिवार द्वारा प्रदेश स्तरीय परिचय एवं प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, पत्रकारों का हुआ सम्मान
Managing Editor- Manharan Kashyap
बिलासपुर/मीडिया सम्मान परिवार द्वारा प्रदेश स्तरीय परिचय, प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह का आयोजन भरनी परसदा में किया गया।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग सैकड़ों पत्रकार साथीयों ने भाग लिया जिन्होंने ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर अपनी अपनी विचार रखे।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों और विशेषज्ञों ने पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों, डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के महत्व पर चर्चा की। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया*मीडिया सम्मान परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट करना, उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन देना और उनके हितों की रक्षा करना है। कार्यक्रम में शामिल सभी पत्रकारों ने इस अनूठी पहल की सराहना की।
भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की जरूरत पर जोर दिया।यह आयोजन प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला साबित हुआ और यह संदेश दिया कि बिना किसी पद या अध्यक्ष के भी, एकजुटता और सामूहिक प्रयासों से एक सशक्त संगठन बनाया जा सकता है।
0 Comments