भरवीडीह के तालाब में अधेड़ की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने मिर्गी बिमारी के वजह तालाब में डूबने से मौत की जता रहे आशंका

*भरवीडीह के तालाब में अधेड़ की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने मिर्गी बिमारी के वजह तालाब में डूबने से मौत की जता रहे आशंका 
बिलासपुर/भरवीडीह, रतनपुर (26 फरवरी 2025) । क्षेत्र के भरवीडीह गांव स्थित खर्री तालाब में आज बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुना इंदुवा (उम्र - लगभग 46 वर्ष), पिता स्वर्गीय मंतराम इंदुवा, निवासी भरवीडीह के रूप में हुई है।

 *मिर्गी के दौरे से तालाब में गिरने की आशंका* 

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मृतक को मिर्गी के दौरे पड़ते थे, और संभवतः इसी कारण तालाब के किनारे गिरकर वह पानी में डूब गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

 *पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। ग्रामीणों के अनुसार मिर्गी के दौरे से डूबने की आशंका जताई जा रही है।

 *परिवार में शोक, प्रशासन से सहायता की मांग* 

मृतक के परिवार में इस घटना के बाद गहरा शोक है। 

 *ग्रामीणों में शोक, तालाब के आसपास सुरक्षा की मांग* 

गांव के लोगों ने इस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है और प्रशासन से मांग की है कि तालाबों के आसपास सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके

Post a Comment

0 Comments