भनवारटंक मरहीमाता में 690 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 3आरोपियां को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार


भनवारटंक मरहीमाता में 690 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 3आरोपियां को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार 
Managing editor- manharan Kashyap

बिलासपुर/बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भनवारटंक मरहीमाता दर्शनीय स्थल में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैँ, मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपिया *(1)तीजन बाई सुल्तान पति गोरे सुल्तान उम्र 50वर्ष साकिन करवा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से 270 लीटर (2) गिरिजा बाई नेताम पति स्व तुलाराम नेताम उम्र 42 वर्ष साकिन अटड्डा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से 180 लीटर (3) रेशमा बेगम पति सफीक खान उम्र 45 वर्ष साकिन टेंगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर  के कब्जे से  240 लीटर कुल 690 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 1,38000 रु* को विधिवत जप्त कर आरोपिया तीजन बाई सुल्तान, गिरिजा बाई नेताम, रेशमा बेगम के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपिया को  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा हैं।उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप  भावेश शेंडे , सउनि भरतलाल राठौर, सउनि मोतीलाल सूर्यवंशी, प्र आरक्षक नरेन्द्र पात्रे ,आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, महिला आर गोमती पेंन्द्रो, किरण राठौर की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments