श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में पांच दिवसी बसंत उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया

श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में पांच दिवसी  बसंत उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया
बेलगहना से संवाददाता -बैजनाथ पटेल 
Managing editor - मनहरण कश्यप 


बेलगहना -- श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत महोत्सव । विगत 71 वर्षो से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुये,इस वर्ष भी पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी की सानिध्य मे एवं प्रबंध समिति की अध्यक्षता में  पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में पांच दिवसीय बसंत महोत्सव का महापर्व पुरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस बार बसंत उत्सव 31 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाया गया।बसंत पंचमी के दिन श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखनो को मिली। श्रद्धालु मेला परिसर पहुंचकर मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्टानों का अधात्मिक लाभ लिए।वहीं मेले में खरीदारी का आनंद भी उठाए।श्री सिद्ध बाबा आश्रम पूज्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद परमहंस महाराज जी का तपोस्थली भी है, उनके समाधि मे मत्था टेकने के लिए बहुत दूर दूर से श्रद्धालु भक्त पहुंचते है।इस आयोजन के दौरान आश्रम मे महा यज्ञ एवं श्री रामचरितमानस का आयोजन किया गया,रामचरित मानस गायन एवं प्रवचन के मार्मज्ञ यहाँ दूर दूर से पहुंच कर अपनी कला की प्रस्तुति दिये। साथ ही गिरधारीलाल पांडेय जी एवं उनके सहयोगी पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रो का उच्चारण के साथ महा यज्ञ का कार्यक्रम किया गया, जिससे आस पास के अंचल श्रद्धा भक्ति मय  हो जाता है। एवं वातावरण शुद्ध हो जाता है।बसंत पंचमी को ब्राम्हण बालको का उपनयन संस्कार किया गया,उपनयन संस्कार होने के पश्चात पूज्य स्वामी शिवानंद महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किये,एवं आश्रम परिसर में बड़े बुजुर्गो से भिक्षाठन कर आशीर्वाद लिए।समितियों के द्वारा पांच दिनों तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या प्रसाद ग्रहण किये।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रबंध समिति,सेवा समिति एवं ग्राम पंचायत बेलगहना का अहम् योगदान रहा एवं पुलिस प्रशासन,रेल विभाग, विद्युत विभाग,का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments