आदर्श ग्राम मिट्ठू नवागांव में पंच व सरपंच पदों पर निर्विरोध चयन कर आदर्श का परिचय दिया

आदर्श ग्राम मिट्ठू नवागांव में पंच व सरपंच पदों पर निर्विरोध चयन कर आदर्श का परिचय दिया

प्रमुख संपादक -मनहरण कश्यप 
रिपोर्टर - बैजनाथ पटेल 
कोटा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन   बिलासपुर जिला के कोटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मिट्ठूनवागाव में सरपंच व पंच पदों के लिए एक-एक नामांकन फार्म जमा हुए। इसके अलावा अन्य किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में मिट्ठू नवागांव  ग्राम पंचायत में सरपंच व सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

 जहाँ एक तरफ एक वार्ड प्रतिनिधि के लिए सहमती नहीं बन रही है लेकिन यहां तो पूरे पंचायत को निर्विरोध चयन कर आदर्श ग्राम की आदर्श नागरिक का परिचय दिया  बताया गया कि निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद गांव के वरिष्ठ लोगों  ने मिलकर बैठक की, जिसमें ग्राम पंचायत के सभी मोहल्लों  के लोगों  से राय लिया  गया । सभी ने एक स्वर में सरपंच व सभी पंचों को निर्विरोध निर्वाचित करने का निर्णय लिया। सरपंच पद के लिए दो बार पंचायत प्रतिनिधि रह चुके अनुभवि  पूर्व सरपंच शिव सिह पैकरा का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसमें सभी ने अपना सहमति जाहिर की
 पूर्व में भी निर्विरोध पंचायत प्रतिनिधि चयन करने की  प्रयास किया गया था जिसमे कुछ लोगों की सहमति नहीं बनने से  असफल हो गया था लेकिन आज एक आदर्श ग्राम के आदर्श नागरिको के प्रयास से कोटा ब्लॉक नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में आदर्श ग्राम मिट्ठू नवागांव चर्चित है

 नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सरपंच श्री शिव सिंह पैकरा , पँच धार्मिनबाई पैकरा,राजकुमार पाव, चंद्रिका बाई यादव सुकमत बाई पाव,रवि शंकर यादव, बलराम पाव प्रमिला बाई गंधर्व, जय लाल पाव, कुंवर माति पाव रामली बाई पाव नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि है तथा इनका रहा विशेष सहयोग कौशल सिंह पैकरा (रिटायर शिक्षक ) बृजपाल पैकरा लखन लाल गुप्ता गोपाल पैकरा, रतन सिंह पैकरा इंद्रपाल सिंह पैकरा वीरेंद्र  पैकरा सोमनाथ यादव भान सिंह पूर्व सरपंच हरिपैकरा पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार पाव राम रतन पाव बेनी श्रीवास शिवराम कोटवार एवं समस्त ग्रामवासी की सहयोग से निर्विरोध पंचायत प्रतिनिधि चयन किया गया

Post a Comment

0 Comments