रतनपुर दुलहरा तालाब में माघी पूर्णिमा स्नान करने श्रद्धालुओ की लगीं भीड़

रतनपुर  दुलहरा तालाब में माघी पूर्णिमा स्नान करने श्रद्धालुओ की लगीं भीड़ 
Managing editor manharan Kashyap 

रतनपुर/बुधवार सुबह 4:00 बजे से ही धर्मनगरी रतनपुर स्थित प्रयागराज कहे जाने वाले दुलहरा तालाब में माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों की संख्याओं में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे। जहां दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
माघी पूर्णिमा पर डुबकी लगाने नगर सहित दूर-दूर से श्रद्धालू पहुंचते हैं और डुबकी लगाकर अपने आप को सौभाग्य शाली महसूस करते हैं। माघी पूर्णिमा के दिन से ही नगर के मेला ग्राउंड में लगभग एक सप्ताह का विशाल व भव्य मेला का भी आयोजन की जाती है। जिसकी चर्चाएं दूर-दूर तक फैली हुई है। रतनपुर नगरी धार्मिक व पर्यटक स्थल होने की वजह से यहां हर पर्व पर लोगों की भीड़ अत्यधिक ही बनी रहती है। मेला में हवाई झूला व मौतकुंआ आकर्षण का केंद्र है। मेला माघी पूर्णिमा के दिन से प्रारंभ होकर लगभग सप्ताह भर चलती है। दर्शनार्थियोंक लिए यहां प्रसिद्ध मंदिर मां महामाया, लखनी देवी, भैरव बाबा,रामटेकरी,गिरजाबंद, खंडोबा मंदिर, तुलजा भवानी, बूढ़ा महादेव , सिद्धि विनायक सहित अनेक प्राचीन व भव्य मंदिर हैं। तो वही पर्यटकों के लिए खुटाघाट जलाशय, प्राचीन गजकिला, जूनाशहर में अनेक प्राचीन महल आज भी देखने योग्य है। ऐसे तो रतनपुर नगर तालाब और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है ,यहां जगह जगह एक से बढ़कर एक तालाब व प्राचीन मंदिर देखने को मिल जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments