ग्राम धौंरामुडा में 280 पाव देसी व अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफतार

 ग्राम धौंरामुडा में 280 पाव देसी व अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफतार 
Managing editor manharan Kashyap 

रतनपुर/ रतनपुर पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम धौंरामुड़ा का रहने वाला संजू कुमार जगत अपने घर में ऑगन के पास पंचायत चुनाव हेतु भारी मात्रा में शराब इकट्ठा करके रखा है। कि सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, कि ग्राम धौंरामुड़ा निवासी संजू कुमार जगत के घर के आँगन से देशी प्लेन शराब व अंग्रेजी शराब रखे हुये मिला जिसके कब्जे से 215 पाव देशी प्लेन शराब  व 65 पाव अंग्रेजी शराब जप्त जप्त कर किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट की कार्यवाही की गई। आरोपी संजू कुमार जगत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, बलदेव सिंह, आर. महेन्द्र नेताम, सुदर्शन मरकाम का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments