SECL कर्मी पर ठगी, शोषण और फर्जी दस्तावेज़ का आरोप; गिरफ्तारी नहीं होने पर युवती की आत्मदाह चेतावनी
रायपुर/कोरबा। SECL बलगी परियोजना के पंप ऑपरेटर दीनदयाल गुप्ता (59) पर कोरबा जिले की एक आदिवासी युवती ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये ठगने और शोषण की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर SP सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 318(4) और 74 के तहत FIR दर्ज की गई, लेकिन अब तक गिरफ्तारी न होने से पीड़िता भयभीत है।
युवती का आरोप है कि दीनदयाल ने 5 लाख रुपये में नौकरी दिलाने का झांसा दिया, 2 लाख रुपये ले लिए और बाद में “रात साथ बिताने” का दबाव बनाया। विरोध करने पर जबरदस्ती की कोशिश की गई।
पीड़िता ने IG बिलासपुर संजीव शुक्ला से सुरक्षा की मांग की है। उसका आरोप है कि आरोपी और उसका बेटा केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं, और स्थानीय थाना स्टाफ भी दबाव बना रहा है।
इसी बीच एक बड़ा खुलासा यह भी सामने आया है कि दीनदयाल गुप्ता ने SECL में नौकरी पाने के लिए अपने पिता का नाम “समारू” बताया, जबकि ग्राम चैनपुर के असली समारू के तीन बेटों में दीनदयाल का नाम नहीं है। ग्रामीणों ने इसे “फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर नौकरी” का मामला बताया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है और थाने में पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है।
पीड़िता ने चेतावनी दी है कि—
“एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं हुई तो IG ऑफिस के सामने आत्मदाह करूँगी।”
संवेदनशील मामले को लेकर अब सबकी निगाहें SP कोरबा और SECL प्रबंधन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
0 Comments