मिट्ठूनवागांव में 5 दिसंबर को होगा भव्य मड़ई मेला,राउत नाच की धूम, रात्रि में छत्तीसगढ़ी नाचा देखने जुटेंगे हजारों लोग

मिट्ठूनवागांव में 5 दिसंबर को होगा भव्य मड़ई मेला,
राउत नाच की धूम, रात्रि में छत्तीसगढ़ी नाचा देखने जुटेंगे हजारों लोग

संपादक - मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

बिलासपुर/ विकासखंड कोटा बेलगहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिट्ठूनवागांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मड़ई मेला (रउताही बाजार) का आयोजन पूरी परंपरा एवं उत्साह के साथ किया जा रहा है। यह मेला शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां ग्राम में इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं।

मिट्ठूनवागांव की मड़ई मेला क्षेत्र में अपनी विशिष्ट परंपरा, सांस्कृतिक पहचान और विशाल जनसमूह की उपस्थिति के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। जहां हजारों की संख्याओं में दर्शक और ग्रामीण इस मेला का आनंद लेने पहुंचते हैं।

मेले की मुख्य आकर्षण यादव समाज द्वारा प्रस्तुत राउत नाच है, जिसमें कलाकार पारंपरिक वेशभूषा, लोकधुनों की ताल पर अपनी वीरता, आस्था और लोकनृत्य का शानदार प्रदर्शन करते हैं। राउत नाच की विभिन्न दालों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी विशेष इनाम रखने की जानकारी मिली है।

रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ी नाचा की रहेगी धूम 

ग्रामवासियों के अनुसार इस वर्ष की मड़ई मेला को लेकर गांव में विशेष उत्साह और रौनक देखने को मिल रही है। क्योंकि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ी नाचा मोंगरा विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 

वहीं बाजार स्थल की सजावट, सांस्कृतिक मंच की तैयारी और व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थानीय व्यंजन, पारंपरिक खेल, झूले, दुकानों और लोककला से सजा यह ऐतिहासिक मेला एक बार फिर बड़ी भीड़ को आकर्षित करने वाला है।

क्षेत्र के लोग उत्सुकता के साथ 5 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं ताकि इस पारंपरिक उत्सव में शामिल होकर मड़ई मेला की सांस्कृतिक भव्यता का आनंद उठा सकें।

Post a Comment

0 Comments