कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के लगातार मांग एवं प्रयासो से संभागीय विद्युत कार्यालय की मिली स्वीकृति
संपादक -मनहरण कश्यप GuruShishya News
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पेण्ड्रा डिवीजन से कोटा सब डिवीजन रतनपुर सब डिवीजन को अलग कर नया डिवीजन आफिस स्थापित करने की मांग की थी कोटा के 1 लाख विद्युत उपभोक्ताओ को होगा लाभ
बिलासपुर 13.12.2025- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा पत्र द्वारा विधायक अटल श्रीवास्तव को जानकारी प्रदान की गई है कि आपके मांग पर विचार करते हुए कोटा सब डिवीजन रतनपुर सब डिवीजन के 11 वितरण केन्द्रो को जोड़कर सकरी नया विद्युत डिवीजन कार्यालय बनाये जाने की स्वीकृति दी गई है। सकरी डिवीजन में रतनपुर कोटा के साथ सकरी और तखतपुर सब डिवीजन भी शामिल रहेगा।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है कि कोटा के उपभोक्ताओं की मांग को आपने स्वीकृत किया गौरतलब है कि अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग एवं कार्यपालक निदेशक छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी को लगातार पत्र व्यवहार करते रहे विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा में भी कोट क्षेत्रवासियों के सुगमता एवं आवश्यकता को ध्यान रखते हुए कोटा के आस-पास संभागीय कार्यालय स्थापना करने कि मांग की थी। अटल श्रीवास्तव ने पत्र में उल्लेख किया था कि कोटा अत्यंत वृहद वानांचल एवं आदिवासी क्षेत्र है कोटा बेलगहना रतनपुर चपोरा को पेण्ड्रा रोड डिवीजन कार्यालय से जोड़कर रखा गया है क्षेत्रवासियों को विद्युत संबंधी समस्याओ एवं कार्यो हेतु 100 कि.मी. दूर पेण्ड्रा जाना पड़ता है। पेण्ड्रा संभागीय कार्यालय जीपीएम जिले के अंतर्गत आता था दूरी की वजह एवं दूसरा जिला होने के कारण उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को विद्युत संबंधी समस्या हेतु संवाद स्थापित करने में परेशानी होती थी।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि सकरी में संभागीय विद्युत कार्यालय के स्थापना से कोटा रतनपुर बेलगहना चपोरा सहित तखतपुर बिलासपुर के लाखो उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा कोटा विधानसभा की बहुत पुरानी एवं आवश्यक मांग थी जिसे अब पूरा किया गया।
0 Comments