आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में बाल दिवस उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में बाल दिवस उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
संवाददाता - मनहरण कश्यप 

बिलासपुर/आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में बाल दिवस बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रति वर्ष  स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रांगण में चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव डायरेक्टर एस. के जनस्वामी, shrimati kavita जनस्वामी, प्रधानाचार्या जी आर मधुलिका  द्वारा माँ सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर  माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन  के साथ हुआ ।
  इस अवसर पर विद्यालय द्वारा छात्रों के मनोरंजन हेतु आनन्द मेला का आयोजन किया गया । इसमें विद्यालय के शिक्षक अपने अपने स्टॉल लगाए जिसमें विभिन्न खेल , सैण्डविच ,स्प्राउट चाट,  स्वीट कार्न, पापड़ी चाट, गुपचुप,  मुगौड़ी, भेल जैसे स्वादिष्ट व्यंजन थे । बच्चे अपने माता पिता व अभिभावक के साथ आनन्द मेला सम्मिलित हुए । विद्यार्थियों के मनोरंजन हेतु विभिन्न सांस्कृतिक जैसे नृत्य, गायन, पोस्टर मेंकिंग, भाषण, रील मेकिंग प्रस्तुति आदि आयोजित किये गये थे।
नेहरु गैलरी में  नेहरू जी के बचपन, शिक्षा, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, आधुनिक भारत के निर्माण हेतु उनके प्रयास, वैज्ञानिक दृष्टि तथा बाल प्रेम को दर्शाने वाली दुर्लभ तस्वीरें एवं सूचनाएँ प्रदर्शित की गयी थी । विशेष रूप से ‘बाल मित्र नेहरू’  विद्यार्थियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें बाल दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा नेहरू जी के प्रेरक विचारों को सहज भाषा में प्रस्तुत किया गया ।  गैलरी में मॉडल, पोस्टर, टाइमलाइन चार्ट, स्वतंत्रता आंदोलन की झलक तथा नेहरू जी द्वारा स्थापित संस्थानों की जानकारी भी शामिल थी । गैलरी का उद्देश्य केवल ऐतिहासिक तथ्यों का प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की भावना, नेतृत्व कौशल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना भी था ।  विद्यार्थियों ने गैलरी का अवलोकन करते हुए अपने अनुभव सांझा किए । उन्हें प्रेरणादायक व्यक्तित्वों से सीख लेकर भविष्य निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। नेहरु जी के जीवन पर आधारित नेहरु गैलरी विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी तथा ऐतिहासिक समझ को समृद्ध करने वाला उत्कृष्ट प्रयास था।

विद्यालय के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव ने बच्चों  को  बाल दिवस की शुभकामनाएँ  दी और बताया कि  बाल दिवस वह अवसर है जब हम हर बच्चे की अद्भुत क्षमता, उनकी कल्पनाशीलता और उनके उज्ज्वल भविष्य को सम्मान देते हैं। हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का बच्चों के प्रति प्रेम यह संदेश देता है कि देश की असली शक्ति उसके बच्चे ही हैं। एक संस्थान के रूप में हमारा लक्ष्य आपको ऐसा वातावरण प्रदान करना है जहाँ आप न केवल शिक्षा प्राप्त करें, बल्कि एक जिम्मेदार, सशक्त और संवेदनशील नागरिक के रूप में विकसित हो । आपकी ऊर्जा, आपके विचार और आपकी रचनात्मकता ही आने वाले भारत को दिशा देंगे।
विद्यालय के डायरेक्टर एस. के. जनस्वामी बताया कि  बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह याद दिलाने का अवसर है कि हर बच्चा हमारे समाज का आधार, हमारी सबसे बड़ी शक्ति और हमारे भविष्य का निर्माता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का बच्चों के प्रति प्रेम और उनके उज्ज्वल भविष्य का विश्वास हम सबके लिए प्रेरणा है । हमारा विद्यालय आपके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी में असीम ऊर्जा, अनंत कल्पनाएँ और अपार क्षमता है। हमारा दायित्व है कि हम आपको ऐसे अवसर प्रदान करें जिनसे आप अपने कौशल, प्रतिभा और नेतृत्व को निखार सकें।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जी. आर. मधुलिका ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और बतायी कि  यह दिन हमें हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के उस अटूट विश्वास की याद दिलाता है कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, और हर बच्चे में असीम संभावनाएँ छिपी होती हैं। हमारे विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक आपके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में समर्पित है, लेकिन उस भविष्य को सुंदर बनाना आपके हाथों में है । आपका हर छोटा प्रयास, हर नई सीख, और हर अच्छी आदत ही आपकी सफलता की सीढ़ी है। इस विशेष दिन पर मैं कामना करती हूँ कि आप सभी विद्यार्थी जीवन में सदैव प्रगति करें, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपने परिवार, विद्यालय व राष्ट्र का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षको ने Aham भूमिका निभाई miss निवेदिता, mousumi, Shradha John, priya, रितेश अपने टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments