सेवा एक नई पहल" सामाजिक संस्था के द्वारा गर्म कपड़ा वितरण किया गया है
बिलासपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में वंचितों को मदत कर रही है, "संस्था सेवा एक नई पहल" इसी कड़ी मेंआज कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोनचरा के प्राथमिक शाला अखराडाढ़ मे स्कूल बच्चों को स्वेटर और बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया । यह एक नई पहल है जो समाज सेवा के क्षेत्र में काफ़ी महतत्व पूर्ण योगदान है। इसके अलावा, राज्य मे "पहल समाज सेवी संस्था" और "पहल एनजीओ" जैसी अन्य संस्थाएँ भी हैं जो शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजिक और अन्य क्षेत्रों में काम कर रही हैं।
सेवा एक नई पहल: यह एक सामाजिक संस्था है जो बिलासपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में काम करती है। इसकी एक गतिविधि में स्कूली बच्चों को स्वेटर और बुजुर्गों को कंबल वितरण शामिल है।
सेवा एक नई पहल की संस्थापक संतराम जेठमलानी जी संयोजिका श्रीमती रेखा आहूजा कार्यक्रम मे उपस्थितश्रीमती रिटा टहिल्यानी श्रीमती रूपल चंदवानी जी के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कक्षा में टॉप किया हुआ बच्चों को मेडल एवं टॉफी वितरण कर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना कर गरम कपड़ा स्वेटर, चप्पल, एवं बुजुर्गों को कंबल वितरण किया कार्यक्रम की संचालक श्री संजय रजक सर ने किया कार्यक्रम मे विशेष सहयोग ग्राम पंचायत कोनचरा के सरपंच श्री मति संतोषी गनपत मरावी, क्षेत्र के जनपद सदस्य रोहणी नेतू यादव जी, अंजू टेकाम पंच सोहन सिंह राज जनक सिंह राज, पवन सिंह बैगा गौरीपैकरा, भारत लाल यादव,सियाराम मरावी गौशीतल पटेल सत्रोहन लाल पटेल उषा ओरकेरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेनू यादव प्रेमलता भाटपहरे समारु पटेल आदि सभी लोगो का विशेष सहयोग रहा...
0 Comments