कोटा जनपद पंचायत में गौधाम संचालन पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, पंचायतों को पैरा दान बढ़ाने का किया गया आह्वान
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
कोटा/शुक्रवार- कोटा जनपद पंचायत में गौधामों के सुचारू संचालन और बेहतर प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौ सेवा आयोग के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र दुबे, जिला सदस्य हरि शंकर यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरज साधेलाल भारद्वाज, विकासखंड अध्यक्ष नन्द कन्हैया यादव सहित ब्लॉक स्तर के सभी सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों ने भाग लिया। इस दौरान उन पंचायतों की विस्तार से समीक्षा की गई जहाँ गौधाम संचालित हो रहे हैं या प्रस्तावित हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गौधामों को प्रभावी रूप से चलाने के लिए आसपास की पंचायतें पैरा दान को बढ़ावा दें तथा ग्रामीणों में भी जागरूकता फैलाएं, ताकि गौधामों में चारा संकट की स्थिति न बन पाए।
जनप्रतिनिधियों ने गौधाम प्रबंधन में सहयोग देने, पैरा दान को बढ़ावा देने और आवश्यकता अनुसार पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने गौ संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए सक्रिय सहभागिता का संकल्प दोहराया।
0 Comments