ग्राम पुडू में मानिकपुरी पनिका समाज का शपथ-ग्रहण समारोह संपन्न, विधायक अटल श्रीवास्तव ने समाज भवन हेतु 5 लाख की घोषणा
संपादक -मनहरण कश्यप GuruShishya News की खास रिपोर्ट
कोटा/ कोटा ब्लॉक के ग्राम पुडू में रविवार शाम मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा नवगठित ग्राम पुडू कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव शामिल हुए।
समारोह की अध्यक्षता कोटा अध्यक्ष भारत दास मानिकपुरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा ब्लॉक के कोषाध्यक्ष शिवराम दास मानिकपुरी, जिला अध्यक्ष शंभू दास मानिकपुरी सहित जगमोहन दास, जयराम दास, प्रकाश दास, विष्णु दास, रघुनंदन दास, तुलसी दास, अरुण दास, सरपंच हरीश पैकरा, जनपद सदस्य सफीला जयसिंह, पूर्व सरपंच राजेश्वर टोप्पो सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित पुडू कमेटी:
- अध्यक्ष: विद्यानंद मानिकपुरी
- उपाध्यक्ष: गोकुल दास मानिकपुरी
- कोषाध्यक्ष: लक्ष्मण दास मानिकपुरी, बेचन दास मानिकपुरी
- सचिव: रमेश दास मानिकपुरी
- सह सचिव: रामायण दास मानिकपुरी
- संरक्षक: सुखीदास मानिकपुरी, बंशी दास मानिकपुरी, घशिया दास, सुंदर महंत, सोनू दास
- सदस्य: रमेश दास, गणेश दास, नारायण दास, देव दास, पुन्नी दास, बब्बू दास, द्वारका दास, सुशील दास, हीरा दास, शिव दास, सुखसागर दास
मुख्य अतिथि विधायक अटल श्रीवास्तव ने समाज को संबोधित करते हुए कबीर साहेब के जीवन दर्शन और दोहों का उल्लेख कर समाज में एकता, शिक्षा और संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों की मजबूती ही समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है।
विधायक श्रीवास्तव ने समाज के उत्थान के लिए आगे भी सहयोग का आश्वासन देते हुए ग्राम पुडू में मानिकपुरी समाज भवन निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपये की घोषणा की।
उन्होंने नवचयनित कमेटी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि नई टीम समाज के विकास, शिक्षा, संस्कार और संगठन को मजबूत करने दिशा में कार्य करेगी।
समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन, ग्रामीण और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समाज के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
0 Comments