कुंडा में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम ,प्रज्ञा अभियान पत्रिका का विमोचन, समाज सम्मेलन में उमड़ा उत्साह
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
कबीरधाम/कुंडा (रविवार) — गायत्री प्रज्ञापीठ पेंड्रीकला–रापा द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा चंदनीय कुर्मी जिला स्तरीय सम्मेलन का भव्य आयोजन ग्राम कुंडा में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलेभर से समाजजन, युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठ प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रकाशित प्रज्ञा अभियान पत्रिका का विमोचन एवं वितरण किया गया। यह विमोचन माननीय श्री बैजनाथ चंद्राकर पूर्व विधायक, ममता चंद्राकर पूर्व विधायक, समाजसेवी नंदलाल चंद्राकर सहित मंचासीन वरिष्ठजनों की पावन उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पत्रिका विमोचन के साथ ही उपस्थित जनों को माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के परिप्रेक्ष्य में प्रेरणादायी संदेश भी प्रदान किया गया।
गायत्री प्रज्ञापीठ के प्रतिनिधियों ने मंच से समाज में संचालित विविध निःशुल्क सेवाओं की भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रज्ञापीठ में निःशुल्क विवाह, नामकरण संस्कार, पुसवन संस्कार सहित सभी वैदिक संस्कारों का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है, जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को सहज रूप से उपलब्ध है।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान, समाजिक एकता, समरसता और संगठन की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। पूरे कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा, सांस्कृतिक गरिमा एवं सामाजिक एकजुटता का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
0 Comments