आइना-मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के संबंध में साझी समझ का विकास ,आयोजक संस्था: CETA, बिलासपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और आईएमए
बिलासपुर/ तिथि: 11 अक्तूबर 2025 स्थान: IMA हॉल ,सीएमडी चौक बिलासपुर ,समय - छात्रों के लिए - 4: 0 pm to5:30 PM,अभिभावक और शिक्षकों के लिए - 5:30 pm to 7:00pm,मुख्य वक्ता : प्रो. कृष्ण मोहन कोत्रा
बच्चों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन IMA hall में CETA के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस कार्यशाला का संचालन अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मनोवैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रो. कृष्ण मोहन कोत्रा करेंगे, जो वर्तमान में KIMEP University (कजाख़स्तान) में मनोविज्ञान के प्रोफेसर हैं तथा अर्जेंटीना के Universidad de Flores में मानद प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
आईना कार्यशाला शिक्षकों के लिए एक अनुभवात्मक और चिंतनशील सत्र है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक समझ को गहराई से विकसित करना है।
बच्चों के साथ कार्यशाला :
इस सत्र में कक्षा में मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के मानकों की पहचान, स्ट्रेस के कारण, निदान, आदि विषयों पर संवाद किया जायेगा | इस सत्र में हम बात करेंगे कि स्ट्रेस एक आम बात है, परन्तु उसकी सही पहचान और उसे प्रोसेस करना आना चाहिए | बच्चों को व्यक्तिगत और सामूहिक तौर पर स्ट्रेस हैंडल करने के स्वस्थ तरीके सीखाये जायेंगे |
शिक्षकों/अभिभावकों के साथ कार्यशाला
यह सत्र सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा (Social Emotional Learning - SEL) के सिद्धांतों पर आधारित है, जो शिक्षकों को छात्रों में आत्म-जागरूकता, उचित भावनात्मक प्रतिक्रिया, भावनात्मक संतुलन और परस्पर सम्मान की भावना विकसित करने में सहायता प्रदान करेगी। | यह पाँच चरणों पर आधारित है — Assess (आकलन करें), Interpret (व्याख्या करें), Empathize (सहानुभूति रखें), Normalize (सामान्य बनाएं), Act (कार्रवाई करें)
अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु :
मनीष जैन अध्यक्ष CETA, किरणपाल सिंह चावला,संदीप गुप्ता,कपिल अग्रवाल ,रोबिन पुष्प और अजय श्रीवास्तव से संपर्क किया जा सकता है
0 Comments