टेंगनमाड़ा मंडल में संघ शताब्दी वर्ष संचलन संपन्नस्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में लिया सहभाग

टेंगनमाड़ा मंडल में संघ शताब्दी वर्ष संचलन संपन्न
स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में लिया सहभाग

Managing Editor- Manharan Kashyap 

टेंगनमाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश धारण कर अनुशासित पंक्तियों में संचलन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गजराज सिंह पैकरा (सेवानिवृत्त शिक्षक) ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में श्री संतोष यादव (विभाग सह कार्यवाह) उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में श्री यादव ने कहा कि “संघ अपने समाज जागरण के गौरवशाली 101वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्येक स्वयंसेवक का दायित्व है कि संगठन को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाने में योगदान दें।”
उन्होंने पंच परिवर्तन के संदेश— सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, स्व का जागरण तथा पर्यावरण संरक्षण — को घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments