ग्राम डांडबछाली में खेती हेतु सागौन प्लांट पर भारी मात्रा में सागौन वृक्षों की अवैध कटाई, विभाग बेखबर

ग्राम डांडबछाली में खेती हेतु सागौन प्लांट पर भारी मात्रा में सागौन वृक्षों की अवैध कटाई, विभाग बेखबर 
मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

कोटा। विकासखंड कोटा के ग्राम डांड़बछाली स्थित सागौन प्लांट में  बीते महीनों से खुलेआम सागौन पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां सागौन के पेड़ों को काटकर भूमि की जुताई कर खेती के प्रयोजन से उपयोग में लाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट क्षेत्र में अब तक सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके हैं, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आश्चर्य की बात यह है कि यह सागौन प्लांट डांड़बछाली और सोनसायनवागांव के बीच मेन रोड से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, यह क्षेत्र वन विकास निगम विभाग के अधीन आता है, फिर भी विभागीय अधिकारी पूरी तरह मौन बने हुए हैं। यहां प्रतिदिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की आवाजाही होती रहती है।
इसके बावजूद, ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग इस अवैध गतिविधि से अनभिज्ञ है। मीडिया की टीम ने जब अधिकारियों से इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश की, तो कोई भी अधिकारी संपर्क में नहीं आ सका।

Post a Comment

0 Comments