गंगानगर बेलगहना सिद्धाश्रम में सोमवार को मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा
मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
विकासखंड कोटा के बेलगहना स्थित गंगानगर सिद्धाश्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा का भव्य आयोजन सोमवार, 6 अक्टूबर को किया जाएगा।
सिद्ध बाबा महाराज जी की कृपा एवं श्री श्री 1008 श्री स्वामी जी के सानिध्य में यह आयोजन हर्षोल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न होगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कई हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
आयोजन स्थल पर भजन-कीर्तन, प्रवचन तथा रात्रि में खीर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं के ठहरने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था सिद्ध बाबा आश्रम परिवार द्वारा की जा रही है।
आश्रम परिवार ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संत दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करें तथा अपने आध्यात्मिक जीवन को सफल बनाएं।
0 Comments