खोंगसरा- आमागोहन में पत्रकार पर हमला—पत्रकार संघ बेलगहना ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई हेतु मांग की

खोंगसरा- आमागोहन में  पत्रकार पर हमला—पत्रकार संघ  बेलगहना ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई हेतु मांग की
Managing Editor- Manharan Kashyap 

बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार की देर शाम दो आदतन बदमाशों ने स्थानीय पत्रकार प्रदीप कुमार शर्मा पर हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

 घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना पत्रकार संघ के सदस्य बड़ी संख्या में चौकी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकार संघ के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा 

“पत्रकार के साथ मारपीट की यह घटना बेहद निंदनीय है। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”

मिली जानकारी अनुसार की मामला इसलिए और गंभीर हो गया है क्योंकि यही दोनों आरोपी — विवेक तिवारी और विमल तिवारी — ने 23 अक्टूबर को गांव में चार दुकानों में आग लगा दी थी।पीड़ित दुकानदार गणेश दास ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में दर्ज कराई थी, जिसकी शीघ्र कार्रवाई नहीं होने की  फायदा उठाकर बदमाशों ने 25 अक्टूबर को पत्रकार पर हमला कर दिया।

घटना के बाद बेलगहना क्षेत्र के पत्रकारों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि पहले ही आगजनी घटना पर कार्रवाई हुई होती, तो शायद यह मारपीट की वारदात टल सकती थी।

पत्रकार संघ ने बदमाशों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments