शासकीय हाई स्कूल मिट्ठूनवागांव में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत 35 बालिकाओं को साइकिल वितरण

शासकीय हाई स्कूल मिट्ठूनवागांव में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत 35 बालिकाओं को साइकिल वितरण

प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

कोटा। विकासखंड कोटा के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मिट्ठूनवागांव में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत 35 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति श्री निरंजन सिंह पैकरा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में राजू क्षत्रिय, जनपद प्रतिनिधि रोहणी नीतू, सरपंच श्री शिव सिंह पैकरा (मिट्ठूनवागांव एवं कोचरा), SMDC सदस्य हौसल सिंह पैकरा, ब्रिजपाल सिंह पैकरा, पंच श्रीमती धर्मिन बाई, देवकी बाई, गोपाल सिंह पैकरा, बाबू लाल पाव तथा संस्था प्राचार्य श्री संत कुमार पैकरा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री निरंजन सिंह पैकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि – “मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जिससे बेटियों में शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मनिर्भरता दोनों बढ़ रही हैं। अब हमारी ग्रामीण बालिकाओं को स्कूल तक पहुंचने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी। साइकिल के माध्यम से वे समय पर विद्यालय पहुंचकर बेहतर ढंग से अध्ययन कर सकेंगी और अपने सपनों को साकार कर सकेंगी। सरकार की यह योजना बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

सरपंच श्री शिव सिंह पैकरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि – “पहले गांव की बालिकाओं को स्कूल तक कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था, जिससे पढ़ाई प्रभावित होती थी। अब साइकिल मिलने से उनके लिए स्कूल की दूरी कम हो गई है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए मील का पत्थर साबित होगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना निश्चित रूप से हमारे बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएगी।”
इस अवसर पर अतिथियों ने बालिकाओं को साइकिल सौंपकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिसर में बालिकाओं के चेहरों पर साइकिल पाकर खुशी झलक रही थी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया तथा अंत में प्राचार्य श्री संत कुमार पैकरा ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणजनों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments