ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति हेतु आज रतनपुर ब्लॉक में प्रभारी ने ली बैठक
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
संपादक - मनहरण कश्यप
रतनपुर......प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन में बदलाव हेतु गठन किए जा रहे है प्रथम चरण में इस अभियान के तहत सेक्टर एवं जोन की नियुक्ति हेतु विचार विमर्श कर बैठक के माध्यम से उसे भी पूर्ण किया गया था, इसी के द्वितीय चरण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु प्रभारी नियुक्त किए गये है वे सभी से विचार विमर्श कर प्रदेश कांग्रेस को आवेदन सौंपेंगे ।
जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्तियाँ पूरे प्रदेश भर में एक साथ दिल्ली से होगी, आज का कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा आयोजित किया गया जिसमे शीतल जायसवाल,रवि रावत, वादिर खान, शिवानंद पांडे,मदन कहरा,राम रतन भारद्वाज,रॉकी अनुरागी सहित 8 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे । जिसके बाद प्रभारी द्वारा सभी दावेदारों एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ एक एक कर मुलाकात की गई और सभी दावेदारों के बारे में जाना गया, जिसके बाद फाइल बना कर सारे नाम लेकर वे रवाना हो गए ।,
0 Comments